नई दिल्ली| देश में कोविड-19 के बीच के कोझिकोड जिले में निपाह (Nipah) वायरस का एक मामला सामने आया है| इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है, जो 6 सितंबर को वहां पहुंच रही है| टीम राज्य को तकनीकी सहयोग देगी| इस वायरस की वजह से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है| केरल के कोझीकोड जिले में 3 सितंबर, 2021 को एन्सेफलाइटिस और मायोकार्डिटिस के लक्षण के साथ 12 साल के इस लड़के में NIPAH वायरस का संदिग्ध मामला सामने आया था. यह वायरस चमगादड़ों की लार से फैलता है| इस बीच, केंद्र ने राज्य को तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सलाह दी है और मृतक के परिवारों, रिश्तेदारों, गांव और उससे जुड़े क्षेत्रों (विशेषकर मलप्पुरम) में सक्रिय मामले की खोज करने को कहा है| केंद्र ने कहा है कि राज्य में पिछले 12 दिनों के दौरान पीड़ित के संपर्कों की ट्रेसिंग की जाए| संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन किया जाय और अधिक से अधिक लोगों के सैंपल कलेक्ट कर उसकी टेस्टिंग करवाई जाय| साल 2018 में भी केरल के कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में निपाह वायरस के मामले सामने आए थे.दक्षिण भारत में निपाह वायरस बीमारी (एनआईवी) का पहला मामला केरल के कोझिकोड जिले में 19 मई 2018 को आया था| राज्य में एक जून 2018 तक इस संक्रमण से 17 मौतें हुई थीं और 18 मामलों की पुष्टि हुई थी| गौरतलब है कि देश में कोरोना के रोज 40 से 45 हजार के बीच नए मरीज सामने आ रहे हैं. इनमें से 60 से 65 फीसदी नए मामले अकेले केरल में ही रिपोर्ट हो रहे हैं. इस बीच निपाह वायरस से मौत की घटना से चिंता बढ़ा दी है.