रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में नालंदा परिसर में हुआ छात्रों द्वारा जमकर हंगामा| नालंदा परिसर में बढ़ने वाले छात्रों ने अपनी समस्याओं को लेकर प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की| मामले की सूचन मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है| छात्रों का कहना है कि प्रभारी मंजुला जैन छात्रों से दुर्व्यवहार करती है. बीपीएल वाले छात्रों से ज्यादा पैसा लिया जाता है. अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत की जाती है, तो उस पर कोई सुनवाई नहीं होती है. जिस कारण आज छात्रों को एकजुट होकर विरोध जताना पड़ रहा है. छात्रों ने नालंदा प्रबंधन समिति को गंभीर शिकायत पत्र सौंपा है.
इन मांगो को लेकर कर हैं प्रदर्शन
जीरो सुविधा से उत्पन्न ढ़ेरो असुविधा दूर हो. एयर कंडीशनर खराब, जनरेटर खराब, थंब मशीन खराब, लिफ़्ट खराब, कई कंप्यूटर सिस्टम खराब, Wi-Fi खराब, कैंपस की 50% लाइट खराब और लाइब्रेरी में अपडेट पुस्तकें मौजूद नहीं है| सदस्य धूप में बिल्कुल भी लाइन नहीं लगाएगा. शिफ़्ट सिस्टम पूर्णतः खत्म हो और एडमिशन के टाइम दिए जाने वाली 24 घण्टे अध्यन वाली प्रतिबद्धता का पूर्वतः पालन हो| लाइब्रेरी की मुख्य प्रबंधनकर्ता मंजुला जैन सहित प्राइवेट गार्ड को यह स्पष्ट किया जाए कि सम्मानित सदस्यों की भी अपनी गरिमा और स्वाभिमान होता है| इसे भंग करने का कुंठित प्रयास न करें. उनसे अच्छे से व्यवहार करें. सदस्यों को आंदोलनरत होना पड़ेगा|