रायपुर। सीजीपीएससी 2019 का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है| पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा जनवरी 2020 में हुई थी। इस सूची में नीरनिधि नंदेहा ने मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। और श्रृष्टि चंद्राकर दूसरे पायदान पर रहीं हैं। जबकि सोनल डेविड ने तीसरे स्थान पाया है। बता दें कि सीजीपीएससी ने 18 सेवाओं के लिए 242 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जिसके लिए परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 में किया गया था। मेरिट सूची इस प्रकार है- नीरनिधि नंदेहा को पहला स्थान श्रृष्टि चंद्राकर को दूसरा स्थान सोनल डेविड को तीसरा स्थान गगन शर्मा को चौथा स्थान रूचि शारदूल को पांचवां स्थान वर्षा बंसल को छठवां स्थान हर्षलता वर्मा को सातवां स्थान अश्री मिश्रा को आठवें स्थान आकाश कुमार शुक्ला को नौवां स्थान मधुलिका डिक्सेना को दसवां स्थान हांसिल किया है|