मुंबई| एक्टर सोनू सूद के घर पर पिछले दिनों आयकर विभाग की लगतार चले सर्वे में मई खुलासे हुए जिसमें उनपर 20 करोड़ की टैक्स चोरी में शामिल होने की बात पुख्ता रूप से की कही गई| सीबीडीटी ने एक बयान में कहा है कि अभिनेता और उनके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान 20 करोड़ रुपये की कर चोरी से संबंधित साक्ष्य मिले हैं।
सर्वे के बाद पहली बार सोनू ने अब ट्वीट किया है
सोनू सूद ने 20 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी पर अपना पक्ष रखा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है- मैं अपनी क्षमता के मुताबिक मैं भारत के लोगों की भलाई के लिए काम करने का संकल्प ले चुका हूं। मैं इंतजार कर रहा हूं कि मेरे फाउंडेशन में जमा पैसों की आखिरी किश्त तक किसी भी तरह जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकूं।’